Thursday 18 July 2019

Super 30

इस sunday मैंने super 30 movie देखीं । कुछ लोगों ने कहा actor दमदार नहीं हैं , कुछ ने कहा acting में दम नहीं वगैरह ।पर मुझे इस movie की story बेहद पसंद आई ।क्योंकि मै किसी actor विशेष को पसंद नहीं  करतीं हूं ।
हां तो हम आते है movie पर।
वाकई आनंद जी जैसे लोगों की जरुरत है आज के समाज में ।जो बिना किसी स्वार्थ भाव के शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे है । आज जब शिक्षा को व्यापार सा देखा जा रहा है वहां एक इंसान शिक्षा के लिए लोगों को  जागरूक करने का काम कर रहा है । सेल्यूट है ऐसे आदरणीय को । कहते है न विद्या दान महादान ।

Wednesday 17 July 2019

पहचान

एक लाइन हमेशा जहन में आती है, और मुझे अच्छा भी लगता है कि लोग आपके पीछे आपकी बुराई करते है ।मैं इसको काफी पाजीटीव लेती हूं ।
मुझे अच्छा लगता है , क्योंकि शायद लोगों की औकात नहीं होती सामने कहने की । जो पीछे कहते है वो तो पीछे ही रहेंगे ।फिर ऐसे धोखे बाजो की पहचान कैसे की जाए ।

दुनिया में हर प्रकार के इंसान है और हर कोई न तो दोस्त है न ही दुश्मन ।फिर सभी से दुश्मनी कैसी और दोस्ती भी कैसी ?
दुनिया में अकेले आए है और अकेले जायेंगे भी ।फिर बीच के समय को कैसे समझाया जाय । ऐसे में हर किसी को शक से देखना भी गलत है ।
बहुतों को देखा है नकली मुस्कान लिये ।न जाने कैसे कर पाते है।
दुनिया में शायद सीधे बात कहने की परंपरा खत्म हो चुकी है ।दिखावा ही शायद पसंद है ।इसका ही बोलबाला है ।

खैर छोडिये  ! आदतन लोग कभी नहीं सुधर सकतें ।
बस जियो और जिने दो ।

Tuesday 16 July 2019

मौसम

ये मौसम तो लगता है ,

रुठ सा गया है ।

ख्वाहिशो का बादल जैसे ,

थम सा गया है ।

चाहत थी पाने की उसे,

न जाने कहां ,

बदल सा गया है ।

मनाने की दरकार है अभी ,

न जाने क्यों ,

अनजान सा बना है ।

न छेडो इस मौसम को ,

वक्त है संभल जाओ ।

रोक लो इस मौसम को ,

वरना जीवन भर की सजा है ।

                                           ।।  रुचि  ।।



वक्त और गुरु

ऐ वक्त तु यू ही मेरा साथ देना ।
तुझसे ही सीखा है अच्छे बुरे का पाठ ।
तु ने ही समझाया है अच्छे बुरे की पहचान ।
तु ही है जो साथ नहीं छोड़ता ।
एक तेरे साथ होने से होती है सबकी पहचान ।
तुझसे बडा गुरु किसे हम कहे ।
तुझको है प्रणाम ।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाओं के साथ

                                                    ।।  रुचि  ।।